मसूढ़ों मे पीड़ा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मसूढ़ों मे पीड़ा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

9.12.17

दाँत के दर्द के तुरंत असर उपचार



1॰हल्दी- हल्दी की गांठ भूनकर दाँत मे दबाने से दांत पीड़ा शांत होती है|
2.लहसुन- दांतों मे छेद होकर काले पड गए हों और दर्द कराते हों तो दो काली लहसुन की सेंककर दर्द वाले दाँत मे दबाकर रखें| तुरंत दर्द दूर होगा|
3.प्याज-दाँत मे दर्द या मसूढ़ों मे पीड़ा होने पर प्याज चबाकर लुगदी दर्द वाले दाँत के पास रखें|
4.लौकी 30 ग्राम ,लहसुन 20 ग्राम दोनों को पीसकर एक किलो पानी मे उबालें कि आधा रह जाये |छानकर इस मिश्रण से कुल्ले करने पर दाँत का दर्द ठीक हो जाता है|
5.प्याज का रस दांतों पर मलने से दांत- शूल शांत होता है|
6॰चबाने पर दाँत दर्द होता है तो पीसी हल्दी सरसों के तेल मे मिलाकर सोते समय अपने दांतों पर लेप कर लें और सुबह कुल्ला कर लें|
7.दाँत मे कीड़े लगे हों और दर्द होता हो तो थौड़ी सी हींग दर्द वाले दाँत मे दबा कर रखें|दर्द बंद हो जाएगा|
8. हींग मिले पानी मे रुई का फ़ोया भरकर दाँत मे लगाने पर दांत-शूल शांत होता है|
9. अजवाईंन के प्रयोग से हर तरह के दाँत दर्द ठीक हो जाते हैं|आग पर अजवाईंन डालकर दुखते दाँत पर धुनी दें|उबलते पानी मे आधा चम्मच नमक और एक चम्मच आजवाईंन डालकर ढक कर रखें|पानी जब गुनगुना रहे तब इस पानी को मुंह मे लेकर कुछ देर रोक कर रखें फिर कुल्ला थूक दें|दिन मे तीन बार प्रयोग करें|
10. तुलसी के रस मे काली मिर्च पीसकर गोली बनाएँ|इसे दुखते दान के नीचे दबाकर रखने से तुरंत राहत मिल जाती है|
11. पुदीना पीसलें इससे मंजन करने से दाँत की पीड़ा समाप्त हो जाती है|
12.दाँत मे दर्द की टीस उठने पर 3 ग्राम सौंठ पावडर पानी से फांक लें|दर्द दूर होगा|
13.दाँत मे कीड़ा लगा हो तो तुलसी के रस मे कपूर पीसकर उसमे रुई भिगोकर दाँत पर रखें |दर्द मे तुरंत आराम लगेगा|